ICC Womens WC 2022: भारतीय टीम फ़िलहाल न्यूज़ीलैंड में आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Womens WC 2022) में खेल रही है इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अभी तक 3 मैच खेल चुकी है. तीसरे मैच में उसका सामना स्टेफ़नी टेलर की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज़ की महिला टीम से था.
महिला विश्व कप (ICC Womens WC 2022) के इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की शानदार शतकीय पारियों के दम पर विंडीज को 155 रनों के बड़े अंतर से हराया. 123 रनों की शानदार पारी खेलने वाली स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाने के बाद स्मृति मंधाना ने पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन में अपने और टीम के प्रदर्शन को लेकर विस्तार से बात की.
मैं और हरमनप्रीत, दोनों इस खिताब के बराबर दावेदार – स्मृति मंधाना
ICC Womens WC 2022
2 छक्कों और 13 चौकों के साथ 123 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाने वाली भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन में कहा कि,
“बतौर खिलाड़ी आप बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि शतक मारने के बाद भी प्लेयर ऑफ़ द मैच न चुना जाए. मुझे लगता है कि हम दोनों ने टीम का स्कोर 300 रनों तक पहुंचाने बराबर योगदान दिया. इसलिए हमारे लिए यही अच्छा होगा ये ट्रॉफ़ी हम शेयर करें और मुझे लगता है कि हम दोनों इसके साझा उम्मीदवार हैं. हमने पिछले मैचों की अपनी गलतियों से सीखा है और वो कुछ ऐसी चीज़ें थी जिन्हें हम दोहराना नहीं चाहेंगे.
बतौर बल्लेबाज़, हम छोटे लक्ष्य सेट करने और उन्हें हासिल करने पर जोर देते हैं. हम दोनों की मजबूती बिल्कुल अलग है, हरमनप्रीत स्पिन को बेहद शानदार तरीके से खेलती हैं तो वहीं मुझे तेज़ गेंदबाज़ों को खेलना अच्छा लगता है. इसलिए जब कभी स्पिनर गेंदबाज़ी कर रही होती तो मैं उनको स्ट्राइक देती हूँ और जब तेज़ गेंदबाज़ आते हैं तो वो मुझे स्ट्राइक देती हैं.
मुझे यक़ीन है कि आईसीसी एक दूसरी ट्रॉफ़ी भी देगी और मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि आईसीसी के पास इसके लिए पर्याप्त बजट है.”
अलग मैदान और अलग परिस्थितियों में होगा भारतीय टीम का अगला मैच
वेस्टइंडीज़ की तरफ़ से इस मैच में डिएंड्रा डॉटिन ने 62 रनों की और हैली मैथ्यूज़ ने 43 रनों की शानदार पारियाँ खेली. दोनों खिलाड़ियों ने 12.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े. डॉटिन ने चोटिल होने के बाद भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली.
हालांकि स्नेह राणा ने उन्हें अपना शिकार बनाया और इसके बाद कैरिबियाई टीम पूरी तरह बिखर गई.गौरतलब है कि वेस्टइंडीज़ की टीम की ये टूर्नामेंट (ICC Womens WC 2022) में पहली हार है. जहाँ तक भारतीय टीम के बारे में बात करें तो ये टूर्नामेंट (ICC Womens WC 2022) में उसकी दूसरी जीत है और उसका अगला मुक़ाबला 16 मार्च को डिफ़ेडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम से है.
महिला विश्व कप 2022 में टॉप पर पहुंची मिताली & कंपनी
टॉस जीत कर हैमिल्टन के मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम को यस्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन मिताली राज और दीप्ति शर्मा ज़्यादा बेहतर नहीं कर सकी. हालांकि इसके बाद मंधाना ने हरमनप्रीत कौर के साथ मिल कर रिकॉर्ड 184 रनों की साझेदारी की.
भारतीय टीम की तरफ़ से मिले 318 रनों के लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम 12 ओवरों में मिली 100 रनों की शानदार शुरुआत के बावजूद 40.3 ओवर में महज़ 162 रनों पर सिमट गई. इसी जीत के साथ भारतीय टीम टूर्नामेंट की प्वॉइंट्स टेबल (ICC Womens WC 2022) में पहले नंबर पर पहुंच गई है जिसके बाद उसकी सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की राह आसान नज़र आ रही है.