कोलकाता नाइट राइडर्स में श्रेयस अय्यर की प्लानिंग से धराशायी हो सकता है शाहरुख खान का IPL 2022 जीतने का सपना

कोलकाता नाइट राइडर्स में श्रेयस अय्यर की प्लानिंग से धराशायी हो सकता है शाहरुख खान का IPL 2022 जीतने का सपना

IPL 2022 काफी नजदीक आ गया है और सभी तीन की प्लानिंग जोरों से चल रही है। लेकिन इसी बीच एक टीम की रणनीति में एक बाधा आ गई है। कोलकाता नाईट राइडर्स को IPL के 15वें सीजन से करीब दो हफ्ते पहले बड़ा झटका लगा। इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स ने IPL से अपना नाम वापस ले लिया। हेल्स ने बायो बबल की थकान के चलते नाम वापस ले लिया था। 

केकेआर ने शामिल किया ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

आरोन फिंच

अब हेल्स की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान और धाकड़ सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच को टीम में शामिल किया है। फिंच को हेल्स के बराबर 1.50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता IPL में अपना पहला मुकाबला चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलेगी। 

यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हेल्स ने बबल थकान को टूर्नामेंट से हटने का कारण बताया है। वे हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान बायो-बबल में थे। हेल्स अब फिर से इतनी जल्दी बायो-बबल में शामिल नहीं होना चाहते हैं|

इस बार आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को नया कप्तान मिला है। केकेआर के लिए इस बार श्रेयस अय्यर कप्तानी करते दिखेंगे। अब मसला ये है कि एलेक्स हेल्स के जाने से क्या केकेआर और श्रेयस अय्यर की प्लानिंग में कोई बदलाव आएगा, जिससे उन्हें कोई दिक्कत हो। वैसे तो रिप्लेसमेंट के तौर पर फिंच एक अच्छे खिलाड़ी है। 

लेकिन वह कभी IPL में निरंतरता नही बना पाए और कभी भी एक फ्रेंचाइजी में नही टिक पाए। यह एरोन फिंच की नौंवी फ्रेंचाइजी है। इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिंच इस बार कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

You May Also Like!